Vishnu Chalisa Pdf Download In Hindi- जब धरती पर पाप बढ़ता है तो भगवान्त पृथ्वी पर अवतार लेते है
विष्णु जी के कई अवतार हो चुके है सातवीं अवतार राम, महाकाव्य रामायण के प्रमुख पात्र हैं। इनका अक्सर उसकी सहवासिनी, धन, भाग्य और सफलता की देवी लक्ष्मी के साथ चित्रण किया जाता है।
विष्णु चालीसा का पाठ किसको करना चाहिए
विष्णू चालीसा का पाठ कोई भी कर सकता है। किसी भी तरह के संकट को दूर करने के लिए बहुत शुभ होगा। विष्णु चालीसा का पाठ करने से सकारात्मक ऊर्जा का वाश होता है और नकारात्मक ऊर्जा खतम होती है|
विष्णु चालीसा के फायदे
1: घर में किसी भी तरह की परेशानी नहीं होती
2: परिवार का आदमी शांत होता है
3: इंसान सच्चाई के रास्ते पर चलता
4: कोई भी खुद को कमजोर नहीं महसुस करता
5:मनुष्य जिंदगी में अच्छे कर्म करता है
6: इनका नाम लेने से मनुष्य झूठ का साथ नहीं देता।
विष्णु चालीसा का पाठ कैसे करें
1: इनका पाठ करते वक्त फालतू की चीजों पर सोचना बंद करें
2: शांत जगह ढूंढे हल्ला बिल्कुल भी ना हो
3: जिस स्थान पर आप बैठोगे वह गंदा ना हो साफ सफाई होनी चाहिए
4: मूर्ति है तो ठीक है वर्ना कैलेंडर खरीद कर अपने सामने रखे
5: सारा ध्यान भगवान विष्णु की भक्ति पर लगाएं
Vishnu Chalisa Pdf Download In Hindi
विष्णु सुनिए विनय सेवक की चितलाय।
कीरत कुछ वर्णन करूं दीजै ज्ञान बताय।
नमो विष्णु भगवान खरारी, कष्ट नशावन अखिल बिहारी॥
प्रबल जगत में शक्ति तुम्हारी, त्रिभुवन फैल रही उजियारी॥
सुन्दर रूप मनोहर सूरत, सरल स्वभाव मोहनी मूरत॥
तन पर पीतांबर अति सोहत, बैजन्ती माला मन मोहत॥
शंख चक्र कर गदा बिराजे, देखत दैत्य असुर दल भाजे॥
सत्य धर्म मद लोभ न गाजे, काम क्रोध मद लोभ न छाजे॥
संतभक्त सज्जन मनरंजन, दनुज असुर दुष्टन दल गंजन॥
सुख उपजाय कष्ट सब भंजन, दोष मिटाय करत जन सज्जन॥
पाप काट भव सिंधु उतारण, कष्ट नाशकर भक्त उबारण॥
करत अनेक रूप प्रभु धारण, केवल आप भक्ति के कारण॥
धरणि धेनु बन तुमहिं पुकारा, तब तुम रूप राम का धारा॥
भार उतार असुर दल मारा, रावण आदिक को संहारा॥
आप वराह रूप बनाया, हरण्याक्ष को मार गिराया॥
धर मत्स्य तन सिंधु बनाया, चौदह रतनन को निकलाया॥
अमिलख असुरन द्वंद मचाया, रूप मोहनी आप दिखाया॥
देवन को अमृत पान कराया, असुरन को छवि से बहलाया॥
कूर्म रूप धर सिंधु मझाया, मंद्राचल गिरि तुरत उठाया॥
शंकर का तुम फन्द छुड़ाया, भस्मासुर को रूप दिखाया॥
वेदन को जब असुर डुबाया, कर प्रबंध उन्हें ढूंढवाया॥
मोहित बनकर खलहि नचाया, उसही कर से भस्म कराया॥
असुर जलंधर अति बलदाई, शंकर से उन कीन्ह लडाई॥
हार पार शिव सकल बनाई, कीन सती से छल खल जाई॥
सुमिरन कीन तुम्हें शिवरानी, बतलाई सब विपत कहानी॥
तब तुम बने मुनीश्वर ज्ञानी, वृन्दा की सब सुरति भुलानी॥
देखत तीन दनुज शैतानी, वृन्दा आय तुम्हें लपटानी॥
हो स्पर्श धर्म क्षति मानी, हना असुर उर शिव शैतानी॥
तुमने ध्रुव प्रहलाद उबारे, हिरणाकुश आदिक खल मारे॥
गणिका और अजामिल तारे, बहुत भक्त भव सिन्धु उतारे॥
हरहु सकल संताप हमारे, कृपा करहु हरि सिरजन हारे॥
देखहुं मैं निज दरश तुम्हारे, दीन बन्धु भक्तन हितकारे॥
चहत आपका सेवक दर्शन, करहु दया अपनी मधुसूदन॥
जानूं नहीं योग्य जप पूजन, होय यज्ञ स्तुति अनुमोदन॥
शीलदया सन्तोष सुलक्षण, विदित नहीं व्रतबोध विलक्षण॥
करहुं आपका किस विधि पूजन, कुमति विलोक होत दुख भीषण॥
करहुं प्रणाम कौन विधिसुमिरण, कौन भांति मैं करहु समर्पण॥
सुर मुनि करत सदा सेवकाई, हर्षित रहत परम गति पाई॥
दीन दुखिन पर सदा सहाई, निज जन जान लेव अपनाई॥
पाप दोष संताप नशाओ, भव-बंधन से मुक्त कराओ॥
सुख संपत्ति दे सुख उपजाओ, निज चरनन का दास बनाओ॥
निगम सदा ये विनय सुनावै, पढ़ै सुनै सो जन सुख पावै॥