Anchoring Script for Engagement Ceremony In Hindi

  

Anchoring Script for Engagement Ceremony In Hindi

 Anchoring script for engagement ceremony In hindi : जब भी लडका और लड़की का रिश्ता फाइनल  होता है तब कुछ समय बाद शादी से पहले  इंगेजमेंट  की रसम को निभाया जाता है ।

जब यह रसम पुरी होती है तो परिवार की इच्छा अनुसार लड़का और लड़की की शादी की जाती है । कुछ लोग अपने बेटो या बेटियो का रिश्ता महीने बाद कर देते है पर कई लोग साल बाद करते है यह परंपरा कई सालों से चली आ रही है ।


Anchoring Script for Engagement Ceremony In Hindi



Introduction 


Anchoring:1 इस खुशी के मौके पर शमिल होने के लिए सभी लोगों का धन्यवाद 

Anchoring:2 कुछ देर में अजय और नेहा की सगाई शुरू होगी, सभी लोग इन दोनों का तालियों के साथ स्वागत करे ।


Ring Ceremony 


Anchoring: 3  नेहा और अजय आप दोनों  एक दूसरे को रिंग पहनाए 

Anchoring: 4 दोनों परिवार से रिक्वेस्ट है कृपया बच्चों को आशीर्वाद दे ।


डांस प्रोग्राम की शुरुआत 


Anchoring: 5 आज बहुत खुशी का दिन है  लड़का और लड़की के परिवार से रिक्वेस्ट है कृपया स्टेज पर आ जाए और खुशी का इजहार किसी प्यारे से गीत में डांस करके करे 


Anchoring:6 भगवान से प्राथना है दूल्हा और दुल्हन का जीवन मंगलमय हो

प्रोग्राम एंड 


Anchoring:7 हमे बहुत खुशी हुई आप इस सेरेमनी में शमिल हुए ।



Anchoring Script for Engagement Ceremony In Hindi




अंतिम शब्द 


हम उम्मीद करते हैं आपको हमारा आर्टिकल Anchoring Script for Engagement Ceremony In Hindi बोहोत पसंद आया होगा इसको अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करे |


Also Read Other Article