Anchoring Script For Birthday Party In Hindi | जन्मदिन सामारोह

 

Anchoring Script For Birthday Party In Hindi | जन्मदिन सामारोह


 Anchoring Script For Birthday Party In Hindi :हर साल जन्मदिन को बनाया जाता है ऐसा इसलिए क्योंकि व्यक्ति एक साल बढ़ा हो जाता है।  यही कारण  कुछ लोग अपने घर में पार्टी रखते हैं और दोस्तों को इनवाइट करते हैं। इस खुशी के मौके पर लोग मंदिर में जाकर भगवान का आशीर्वाद भी लेते हैं ।



Anchoring Script For Birthday Party In Hindi



 Anchoring Script For Birthday Party In Hindi ( Student )


 Anchoring : 1 सभी छात्र से अनुरोध है रमेश का तालियों के साथ स्वागत करे

Anchoring : 2 आज रमेश का जन्मदिन है ,बर्थडे की शुभकामनाएं दे
Anchoring: 3 चलो केक काटने की तैयारी शुरू करते है और आज का दिन यादगार बनाते है 
 
Anchoring:4 रमेश को मेरी तरफ से आशीर्वाद जिंदगी में खूब तरक्की करो और माता पिता का नाम रोशन करो 

Anchoring :5 सभी छात्र रमेश को अपने हाथों से केक खिलाए 

Anchoring:6 इस खुशी के मौके पर अगर किसी स्टूडेंट को कोई गीत सुनाना हैं तो वो स्टेज में आ सकता है ।

Anchoring:6 इस बर्थडे कार्यक्रम को यही पर समाप्त करते है । सभी विद्यार्थी का दिल से धन्यवाद 


Anchoring Script For Birthday Party In Hindi


Office 


Anchoring: 1 आज अंकित का जन्मदिन है सभी लोग तालियों के साथ हैप्पी बर्थडे विश करे 

Anchoring:2  हमारी ऊपरवाले से प्राथना है कि तुम जिंदगी में खूब आगे बढ़ो 

Anchoring: 3 अंकित जल्दी से आयो केक काटो हम सब तुम्हारा कमरे में इंतजार कर रहे 

 Anchoring:4  भोजन की व्यवस्था कर दी गई है । 

Anchoring:5  इस खुशी के मौके पर अंकित को कोई शायरी सुनना  या डांस करना पड़ेगा

Anchoring:6  सभी का दिल के धन्यवाद, अपने इस दिन को बहुत खुशहाल बनाया । 

Anchoring Script For Birthday Party In Hindi


अंतिम शब्द 


हम उम्मीद करते हैं आपको हमारा आर्टिकल Anchoring Script For Birthday Party In Hindi बहुत पसंद आया होगा इस ब्लॉग पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ।


Also Read Other Article